Fit India Freedom Run 2.0: Anurag Thakur ने की शुरुआत, स्वस्थ भारत बनाने की अपील | वनइंडिया हिंदी

2021-08-13 147

Union Sports Minister Anurag Thakur and Minister of State for Sports Nisith Pramanik today launched Fit India Freedom Run 2.0 across the country. Thakur attended its inaugural program through video conferencing. During this, he said that youth from all over the country are connected with the same resolve that to stay fit and keep fit.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने आज देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की। ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर से युवा एक ही संकल्प लेकर जुड़े हैं कि फिट रहना है और फिट रखना है।

#AnuragThakur #FitIndiaFreedomRun2.0